वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पांच विकेट 66 रन पर गंवाये

de34ewsa

अहमदाबाद, चार अक्टूबर (भाषा) भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी के पांच विकेट 66 रन पर गंवा दिये ।

लंच के समय एलिक अथानाजे 27 और जस्टिन ग्रीव्स 10 रन बनाकर खेल रहे थे । वेस्टइंडीज टीम अभी भी भारत से 220 रन पीछे है ।

इससे पहले भारत ने पहली पारी कल के स्कोर पांच विकेट पर 448 रन पर घोषित करके 286 रन की बढत ले ली थी ।