हमारी पूरी कोशिश है कि लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाया जाए : राजनाथ सिंह

0
xcvbgrewdsc

लखनऊ, 19 अक्टूबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाया जाए।

अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन रविवार को जानकीपुरम सेक्टर-एफ में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लखनऊ के विकास के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है और हमारी पूरी कोशिश है कि लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाया जाए।’’

सिंह ने कहा, ‘‘बिना ईश्वर की मर्जी के कुछ नहीं होता। हम सांसद रहें या न रहें, लेकिन लखनऊ के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता कायम रहेगी। दुनिया के कई देशों में लखनऊ नाम के शहर हैं। चार दिन पहले मैं ऑस्ट्रेलिया से लौटा हूं, वहां भी लखनऊ है। लेकिन मैं चाहता हूं कि यह हमारा लखनऊ विश्वस्तर का बने।’’

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के विकास की जहां तक बात है, जितना संभव हो सका है, मैंने करने की कोशिश की है। आज मैं जो भी काम कर पा रहा हूं, वह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के आशीर्वाद से संभव हो रहा है।’’

इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक केंद्र और पुस्तकालय का लोकार्पण किया, साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का डिविजट माध्यम से अनावरण भी किया।

राजनाथ सिंह ने कहा, “लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का कारखाना स्थापित हो चुका है, जो शहर के औद्योगिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सामुदायिक केंद्र हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा बनाया गया है, जो रक्षा मंत्रालय के अधीन है। एचएएल करिश्माई कार्य कर रहा है और तीन दिन पहले नासिक में एचएएल की इकाई ने 4.5 जेनरेशन का फाइटर प्लेन तैयार किया है, जिसका उद्घाटन मैंने किया है।’’

राजनाथ सिंह ने कहा कि शादी-विवाह और अन्य उत्सवों में स्थान की समस्या को देखते हुए उन्होंने संकल्प लिया है कि अपने संसदीय क्षेत्र की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सामुदायिक केंद्र बनवाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि लखनऊ में ऐसा एक भी पार्क न बचे जहां ओपन जिम की व्यवस्था न हो।’’

सिंह ने हवाई सेवा, रेल यातायात और परिवहन सेवा के लिए अपने प्रयासों का भी उल्लेख किया।

इस समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘आज लखनऊ में यशस्वी रक्षामंत्री एवं लखनऊ लोकसभा से जनप्रिय सांसद आदरणीय राजनाथ सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में एलडीए द्वारा आयोजित पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय पं. अटल बिहारी वाजपेयी जी की निर्मित प्रतिमा के अनावरण एवं सामुदायिक केंद्र तथा पुस्तकालय के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *