नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को राज्यसभा सचिवालय के कामकाज की समीक्षा की और इसके अधिकारियों के साथ चर्चा की।
राधाकृष्णन राज्यसभा के सभापति भी हैं।
उनके कार्यालय ने बताया कि राधाकृष्णन को उच्च सदन के सचिवालय के विभिन्न विभागों और पहलों पर प्रकाश डालते हुए एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई।
कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति, श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने आज (सोमवार को) राज्यसभा सचिवालय का दौरा किया।
इस दौरान, उन्होंने राज्यसभा सचिवालय के अधिकारियों के साथ बातचीत की और सदन तथा उसके सदस्यों को विधायी, प्रशासनिक और प्रक्रियात्मक सहायता प्रदान करने में इसकी भूमिका सहित इसके कामकाज की समीक्षा की।’’
राधाकृष्णन मंगलवार को संसद भवन के एनेक्सी भवन में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।