नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया।
राधाकृष्णन ने कहा कि थेवर एक महान योद्धा, निडर सेनानी और पूजनीय संत थे।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘‘पसुम्पोन थिरु मुथुरामलिंगा थेवर एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने अपना जीवन देश और उसकी जनता के लिए समर्पित कर दिया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के निष्ठावान समर्थक के रूप में उन्होंने अपने विचारों और कर्मों से साहस, त्याग और देशभक्ति को जीवंत किया।’’
राधाकृष्णन ने कहा कि थेवर सभी समुदायों और धर्मों के नेता थे जिन्होंने दूसरों के कल्याण के लिए अपनी भूमि तक दान कर दी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘वह विचारशील पाठक और प्रभावशाली वक्ता थे, जिन्होंने अपने शब्दों और कर्मों से जनता को प्रेरित किया। उन्होंने ब्रिटिश अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष किया, देश के लिए जेल भी गए और जिन भी चुनावों में उतरे, उनमें हमेशा विजय प्राप्त की-इसी कारण उन्हें जनता का अटूट प्रेम और विश्वास मिला।’’
राधाकृष्णन ने कहा कि उन्हें पिछले 25 वर्षों से पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर जयंती में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में तमिलनाडु की अपनी पहली यात्रा के दौरान एक बार फिर इस वर्ष के उत्सव में शामिल होकर मुझे अत्यंत खुशी हो रही है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि थेवर एक ऐसे महान व्यक्ति थे जिनका भारत के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर गहरा प्रभाव डालने वाले महान व्यक्तित्व, श्रद्धेय पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। न्याय, समानता और गरीबों व किसानों के कल्याण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। वे गरिमा, एकता और स्वाभिमान के प्रतीक थे तथा गहन आध्यात्मिकता और समाजसेवा के संकल्प से बंधे हुए थे।’’