नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) देश से वाहनों का निर्यात सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़ा है। इस अवधि के दौरान यात्री, दोपहिया और तिपहिया वाहनों का अबतक का निर्यात का सबसे ऊंचा आंकड़ा दर्ज हुआ। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तिमाही में यात्री वाहनों का निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 2,41,554 इकाई हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1,96,196 इकाई था।
दूसरी तिमाही में यात्री कारों का निर्यात 20.5 प्रतिशत बढ़कर 1,25,513 इकाई हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,04,196 इकाई था।
इसी प्रकार, जुलाई-सितंबर की अवधि में उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 1,13,374 इकाई हो गया।
वैन का निर्यात भी सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,667 इकाई हो गया।
समीक्षाधीन अवधि में मारुति सुजुकी इंडिया 2,05,763 इकाइयों के निर्यात के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद हुंदै मोटर इंडिया 99,540 इकाइयों के निर्यात के साथ दूसरे स्थान पर रही।
जुलाई-सितंबर अवधि में दोपहिया वाहनों का निर्यात 25 प्रतिशत बढ़कर 12,95,468 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 10,35,997 इकाई था।
स्कूटर निर्यात सितंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 1,77,957 इकाई हो गया, जबकि मोटरसाइकिलों का निर्यात 27 प्रतिशत बढ़कर 11,08,109 इकाई हो गया।
मोपेड का निर्यात दूसरी तिमाही में बढ़कर 9,402 इकाई हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2,028 इकाई था।
इस वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कुल वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 24,011 इकाई हो गया।
इसी तरह सितंबर तिमाही में तिपहिया वाहनों का निर्यात 51 प्रतिशत बढ़कर 1,23,480 इकाई हो गया।
दूसरी तिमाही में कुल वाहन निर्यात 26 प्रतिशत बढ़कर 16,85,761 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,35,343 इकाई था।
सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि दूसरी तिमाही में सभी क्षेत्रों में मजबूत निर्यात वृद्धि भारत में निर्मित वाहनों की बढ़ती ब्रांड स्वीकृति का संकेत देती है।