कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना का उपयोग करें अधिकारी: नायडू

0
cdfrewsse3

अमरावती, पांच अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को राज्य में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की पूर्वोदय योजना का उपयोग करने का निर्देश दिया है।

पूर्वोदय योजना का उद्देश्य कुछ पूर्वी राज्यों और आंध्र प्रदेश का सर्वांगीण विकास करना है।

नायडू ने शनिवार देर रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राज्य सरकार को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार की पूर्वोदय योजना का उपयोग करना चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने कृषि, जलीय कृषि और बागवानी विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान किसानों और उद्यमियों की आय बढ़ाने के लिए इन क्षेत्रों में मूल्य संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया।

नायडू ने अधिकारियों को घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझानों का अध्ययन करने और किसानों को उच्च मांग वाली फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया ताकि उनके लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों के साथ जोड़कर उन्हें मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया और कहा कि सभी 175 विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्क में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *