गाजा में युद्धविराम समझौते को मजबूत करने के लिए इजराइल पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस

0
cfdwsazs

तेल अवीव, 21 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस मंगलवार को इजराइल पहुंचे, जहां वह गाजा में लागू कमजोर युद्धविराम समझौते को मजबूत करने के प्रयासों में जुटे हैं।

पिछले कुछ दिनों में हिंसा बढ़ने के बाद लागू युद्धविराम और दीर्घकालिक शांति योजना पर सवाल उठने के बाद यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इसी बीच, इज़राइल ने मंगलवार को बताया कि उसने एक बंधक के शव की पहचान की है, जिसे फलस्तीनी चरमपंथियों ने रात में छोड़ा था।

दूसरी ओर चरमपंथी समूह हमास के प्रमुख वार्ताकार ने कहा है कि समूह इजराइल के साथ संघर्ष विराम समझौते को बरकरार रखने पर कायम है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस के दो शीर्ष दूतों के बाद क्षेत्र की यात्रा कर रहे वेंस बृहस्पतिवार तक यहीं रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी ऊषा वेंस भी हैं। वह इजराइली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे।

वह मंगलवार को यरुशलम में एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे और उनके उन बंधकों के परिवारों से भी मिलने की संभावना है, जिनके शव अब भी गाजा में हैं। साथ ही पिछले महीने चरमपंथियों द्वारा रिहा किए गए बंधकों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

इजराइल ने पुष्टि की कि हमास ने ताल हैमी (42) के शव को लौटाया है, जो सात अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में मारे गए थे। हैमी का किब्बुत्ज़ निर यित्ज़हाक से अपहरण किया गया था और उनके चार बच्चे हैं, जिनमें एक का जन्म हमले के बाद हुआ।

इजराइल युद्धविराम समझौते के तहत 15 शेष बंधकों के शव सौंपे जाने की प्रतीक्षा कर रहा है। युद्धविराम लागू होने के बाद 13 शव सौंपे जा चुके हैं।

इस बीच, हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या ने सोमवार को काहिरा में मिस्र की अल-काहिरा समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘शर्म अल-शेख समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद हम अंत तक इसका पालन करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित शर्म अल-शेख सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भावना व्यक्त की गई थी कि गाजा में युद्ध खत्म हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *