रांची, 31 अक्टूबर (भाषा) सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, झारखंड पुलिस ने शुक्रवार को सभी थानों में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया।
पूरा देश भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, झारखंड पुलिस के जवानों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लिया।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। देश की एकता और अखंडता को मजबूत आधार प्रदान करने में सरदार वल्लभभाई पटेल जी का योगदान सदियों तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा।”
इस संबंध में, रांची जिले के न्यू पुलिस लाइन में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में सैकड़ों जवानों ने भाग लिया।
एसपी ने कहा कि 31 अक्टूबर हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है। यह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है, जिन्हें भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए लौह पुरुष की उपाधि मिली थी। भारत की विविधता में एकता इसकी अनूठी विशेषता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस अवसर पर हमें इस संदेश को सभी तक पहुंचाना और मजबूत करना है ताकि समाज और देश में भाईचारे की भावना बनी रहे।’’