ठाणे, 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्रपति संभाजीनगर में रैली करने का उनका मकसद “घड़ियाली आंसू” दिखाना किसानों के दर्द का राजनीतिक लाभ उठाना है।
ठाकरे ने छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार बाढ़ और वर्षा से प्रभावित किसानों के लिए “पूर्ण कर्जमाफी” की घोषणा नहीं करती, तो किसान सड़कों पर उतरेंगे।
एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कभी अपने घर की चौखट पार नहीं कर पाए, वे अब किसानों के लिए मोर्चा निकाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 31,628 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है, जिसमें दीपावली से पहले 10,000 की तात्कालिक सहायता किसानों के खातों में जमा की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों को फसल नुकसान हुआ है, उन्हें प्रति हेक्टेयर 48,000 रुपये और मनरेगा के तहत प्रति हेक्टेयर 3.47 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर में ठाकरे की रैली को “घड़ियाली आंसू” दिखाने का मौका करार दिया और कहा कि ठाकरे किसानों के दर्द का राजनीतिक लाभ उठा रहे हैं।