‘नो एंट्री 2’ के लिए वरुण धवन को मनाने की कोशिश

0
cdfrefde4e
बॉलीवुड फिल्म मेकर बोनी कपूर साल 2005 में आई हिट फिल्‍म  ‘नो एंट्री’ का सीक्‍वल ‘नो एंट्री 2’ बना रहे हैं।

तमिल फिल्म चार्ली चैपलिन (2002) की रीमेक ‘नो एंट्री’ (2005) में सलमान के साथ अनिल कपूर, ईशा देओल, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, फरदीन खान और बिपाशा बसु जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आए थे। 20 करोड़ बजट में निर्मित इस  फिल्‍म ने बॉक्स ऑफिस पर 74 करोड़ कमाए थे।  

‘नो एंट्री 2’ में बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आने वाले थे लेकिन कुछ दिनों पहले एक्‍टर दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म से किनारा कर लिया। अब खबरें आ रही हैं कि वरुण धवन ने फिल्म छोड़ दी है।

कहा जा रहा है कि पिछली बार शशांक खेतान व्‍दारा निर्देशित फिल्‍म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (2025) में जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आ चुके वरुण धवन इन दिनों ‘बॉर्डर 2’, ‘भेड़िया 2’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ जैसे अपने दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी चल रहे हैं।

वरूण धवन के ये तमाम प्रोजेक्‍ट्स  अगले साल के पूर्वार्द्ध में रिलीज़ होने  हैं इसलिए उन्हें ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग के लिए डेट्स की प्रॉब्लम हो रही थी।

यदि रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स की तरफ से इन दिक्‍कतों को खत्‍म करते हुए वरूण धवन को मनाने और उनके साथ डेट एडजेस्‍ट करने की कोशिशें की जा रही है। मेकर्स चाहते हैं कि वरूण किसी भी सूरत में खुद को फिल्म से अलग न करें। इसी वजह से मेकर्स अभी इस मुद्दे पर  बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं ।  

वरुण धवन ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी और वह अपनी इस डेब्यू फिल्म से ही छा गए थे। उसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा।

13 साल के अपने करियर में वरुण धवन लगभग 16 फिल्मों में काम कर चुके हैं।  साल 2014 से साल 2017 तक वरूण की फिल्‍म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ (2014) ने 76.81 करोड़, ‘बदलापुर’ (2015) ने 50.07 करोड़ ‘एबीसीडी 2’ (2015) ने 105.74 करोड़ और  ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017) ने 116.68 करोड़ का बिजनैस किया और उनकी ये फिल्‍में हिट साबित हुईं थीं।

वरूण धवन की फिल्‍म ‘मैं तेरा हीरो’ (2014) ‘दिलवाले’ (2015) ‘जुड़वा 2’ (2017)  और ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ (2018) ने औसत से अधिक कारोबार किया जबकि उनकी फिल्‍म ‘ढिशुम’ (2016), ‘अक्टूबर’ (2018) ‘जुग जुग जियो’ (2022) और  ‘भेड़िया’ (2022) कमाई के मामले में एवरेज रहीं।  

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि वरुण धवन की एक्टिंग पारी काफी अच्छी रही है। अब तक उनकी सिर्फ 2 फिल्में ‘कलंक’ (2019) जिसने 80.35 करोड़ का कारोबार किया और ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ (2020)  जिसने 68.28 करोड़ का कारोबार किया, फ्लॉप रहीं। हालांकि इन फिल्मों ने भी शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन लागत की तुलना में ओवर ऑल कमाई के मामले में उनकी ये फिल्में फ्लॉप साबित हुई।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *