दिवाली की सुबह दिल्ली में जहरीली हवा, एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा

0
fvgewdssdwq

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को दिवाली की सुबह आसमान में धुंध की चादर छाई रही और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार पहुंच गया, जो ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली में समग्र एक्यूआई 339 दर्ज किया गया। लगभग 38 निगरानी केंद्रों से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि शहर के अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता का स्तर 300 से ऊपर था।

आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 414 और वजीरपुर में 412 दर्ज किया गया। दोनों ही ऐसे केंद्र हैं, जहां वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में रही।

बवाना (369), पूसा (371) और अशोक विहार (394) सहित कई अन्य जगहों पर भी वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ दर्ज की गई, जबकि श्री अरबिंदो मार्ग (165) और डीटीयू (198) जैसे कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता का स्तर अपेक्षाकृत बेहतर रहा।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

इससे पहले, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के दूसरे चरण के प्रतिबंध लागू कर दिए, क्योंकि शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।

यह कदम जीआरएपी पर उप-समिति द्वारा शनिवार को प्रदूषण के बिगड़ते स्तर और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) तथा भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के पूर्वानुमानों की समीक्षा किए जाने के बाद उठाया गया है, जिसमें आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने की चेतावनी दी गई है।

पिछले बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने कुछ शर्तों के साथ दिल्ली-एनसीआर में हरित पटाखों की बिक्री और उन्हें फोड़ने की अनुमति दे दी थी। इसके तहत दिवाली से एक दिन पहले और त्योहार के दिन सुबह छह बजे से शाम सात बजे के बीच और फिर रात आठ बजे से 10 बजे तक हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई थी।

इस बीच, सुबह साढ़े आठ बजे शहर का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह धुंध छाए रहने और दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है।

शहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *