इंदौर, 20 अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड की अनुभवी बल्लेबाज हीथर नाइट को कुछ महीने पहले तक विश्वास नहीं था कि वह महिला वनडे विश्व कप के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बना पाएंगी या नहीं लेकिन अब भारत के खिलाफ शतक लगाने से वह बहुत खुश हैं।
नाइट को इस साल के शुरू में कप्तान पद से हटा दिया गया था और उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था जिसके कारण उन्हें विश्वास नहीं था कि वह विश्व कप के लिए टीम में जगह बना पाएंगी।
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए शानदार शतक जमाया और इंग्लैंड को चार रन से रोमांचक जीत दिलाकर उसकी नाकआउट चरण में जगह पक्की कर दी।
नाइट ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सचमुच बहुत खुश हूं। विश्व कप से पहले मेरे लिए यह साल बहुत ही खराब रहा है, झूठ नहीं बोलूंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए उत्सुक थी क्योंकि मेरे लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। मैंने बड़ी पारी खेलने के लिए अपनी तरफ से पूरे प्रयास किए। मैंने अपनी बल्लेबाजी का पूरा आनंद लिया।’’
नाइट का बुरा दौर साल की शुरुआत में ही शुरू हो गया था जब एशेज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड की कप्तानी से हटा दिया गया था। जैसे ही वह फिर से अपनी लय में लौट रही थीं, मई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उनके दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई जिससे विश्व कप टीम में उनकी जगह को लेकर संदेह पैदा हो गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो वहां मेरे लिए बहुत बुरा दिन था जब मेरी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। ऐसी परिस्थितियों में विश्व कप टीम में शामिल होना, उसकी जीत में योगदान देना और अब सेमीफाइनल में जगह बनाना, वास्तव में मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव है।’’