प्रधानमंत्री मोदी का है यह दशक, नीतीश कुमार के लिए प्रचार करूंगा : नायडू

0
5m9oa7jo_chandrababu-naidu-pti_625x300_21_July_18

दुबई/अमरावती, 25 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूदा दशक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दशक बताते हुए कहा कि उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर पूरा विश्वास है।

नायडू ने यह भी कहा कि वह बिहार में राजग उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

‘पीटीआई वीडियो’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार के दौरान नायडू ने केंद्र की राजग सरकार को “प्रगतिशील” बताया और कहा कि यह आम आदमी के हित के लिए कई सुधार ला रही है।

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने एक वर्ष के अंदर ही “सुपर सिक्स” चुनावी वादों को सफलतापूर्वक पूरा कर दिया है।

नायडू ने कहा कि आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील के प्रस्तावित 7.3 मिलियन टन प्रति वर्ष (प्रारंभिक क्षमता) वाले इस्पात संयंत्र की आधारशिला अगले महीने आंध्र प्रदेश में रखी जाएगी।

उन्होंने कहा, “भारत में बहुत ही दिलचस्प चीजें हो रही हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री सालों से राजनीति में हैं। वह हमेशा चुनाव जीतते रहे हैं। पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। 2014 से अब तक, यानी 11 वर्षों से वह प्रधानमंत्री हैं। अब और चार वर्ष तक वह रहेंगे।”

नायडू ने कहा, “यह दशक नरेन्द्र मोदी का है। और जब यह दशक नरेंद्र मोदी जी का है, तो स्वाभाविक रूप से यह भारतीयों का भी है।”

नायडू ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सत्तारूढ़ राजग अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए प्रचार करेंगे, तो उन्होंने उत्तर दिया, “हां। जब भी राजग मुझे बुलाएगा, मैं जाने और उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं।”

हाल ही में जीएसटी दरों में युक्तिसंगत बनाए जाने को “सभी के लिए लाभदायक” बताते हुए नायडू ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं की “काफी बचत” हो रही है और एमएसएमई क्षेत्र तथा अन्य व्यापारी भी खुश हैं।

उन्होंने कहा, “यह सभी के लिए फायदेमंद है। कम कर, अधिक लाभ। राजग सरकार हमेशा एक प्रगतिशील सरकार है। वह आम आदमी के लाभ के लिए कई सुधार ला रही है। आम आदमी को सशक्त बनाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है।” तेदेपा प्रमुख ने कहा कि किसी भी देश की प्रति व्यक्ति आय में उस देश में बसे भारतीयों का बड़ा योगदान होता है।

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दुबई पहुंचे नायडू ने कहा कि उन्होंने कई नेताओं और व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें अगले महीने विशाखापट्टनम में होने वाले सीआईआई पार्टनरशिप समिट में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य में ग्रीन एनर्जी, कृषि, बागवानी, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र और अमरावती में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील के प्रस्तावित इस्पात संयंत्र पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस परियोजना के लिए आवश्यक अनुमतियां सुनिश्चित कीं और इसके शुरुआत में मदद की।

उन्होंने कहा, “दो महीने में हम इसे अंतिम रूप देने में सफल रहे। अब सभी पर्यावरणीय मंजूरियां पूरी हो चुकी हैं। अगले महीने हम इसकी आधारशिला रखेंगे।”

रियल टाइम गवर्नेंस पर नायडू ने कहा कि उनकी सरकार व्हाट्सऐप के माध्यम से 750 सेवाएं प्रदान कर रही है, साथ ही मंदिर दर्शन, बस टिकट और होटल आरक्षण जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

नायडू ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी तेलुगू समुदाय पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

उन्होंने कहा, “एक दिन आप देखेंगे कि दुनिया में सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली समुदाय तेलुगू समुदाय होगा। यही हमारी योजना है।”

उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीने में राज्य सरकार 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश हासिल करने में सफल रही है और अतिरिक्त पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश पर काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *