पुलिसकर्मियों का दृढ़ समर्पण देश को सुरक्षित रखता है: पुलिस स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी

dcfre43ews

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका अटूट समर्पण देश और देशवासियों को सुरक्षित रखता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पुलिस स्मृति दिवस पर हम अपने पुलिसकर्मियों के साहस को सलाम करते हैं और कर्तव्य पालन में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। उनका अटूट समर्पण हमारे देश और यहां के लोगों को सुरक्षित रखता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संकट और जरूरत के समय में उनकी बहादुरी और प्रतिबद्धता सराहनीय है।’’

पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिन देश के सभी पुलिस बल में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन 1959 में चीन के साथ भारत की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले दस पुलिसकर्मियों के बलिदान की याद में मनाया जाता है।