तेल अवीव, 28 अक्टूबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि हमास द्वारा रातोंरात लौटाए गए एक बंधक के अवशेष, लगभग दो साल पहले इजराइली सैनिकों द्वारा गाजा में बरामद किए गए एक बंधक के शरीर के अंग हैं।
इजराइली सेना ने गाजा में दो साल के इजराइल-हमास युद्ध के दौरान लगभग 51 बंधकों के शव बरामद किए।
नेतन्याहू ने शरीर के अंगों की वापसी को हमास द्वारा अमेरिका की मध्यस्थता वाले संघर्ष विराम समझौते का ‘स्पष्ट उल्लंघन’ बताया।
गाजा में अब भी 13 बंधकों के शव हैं, और उन अवशेषों की धीमी बरामदगी युद्धविराम के अगले चरणों को लागू करने में चुनौती पेश कर रही है।
हमास ने कहा है कि वह गाजा में भारी तबाही के बीच शवों का पता लगाने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि इजराइल ने चरमपंथी समूह पर जानबूझकर शवों को लौटाने में देरी करने का आरोप लगाया है।