चेन्नई, तीन अक्टूबर (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी असरा गर्ग के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया, जो 27 सितंबर को प्रदेश के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की जांच करेगा।
इस भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए थे।
असरा गर्ग फिलहाल उत्तर क्षेत्र की पुलिस महानिदेशक हैं ।
एकल न्यायाधीश की पीठ ने कथित तौर पर इस घटना को लेकर विजय की तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के पदाधिकारियों की भी आलोचना की।