वायु सेना ने हर चुनौती का सामना करने के लिए अपनी तत्परता से देश को गौरवान्वित किया है : राष्ट्रपति

0
1759843389

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि इस सुरक्षा बल ने हर चुनौती का सामना करने के लिए अपनी ताकत और तत्परता से देश को गौरवान्वित किया है।

मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि देश के वायु योद्धा ‘‘हमारे हवाई क्षेत्र की रक्षा करते हैं और आपदाओं व मानवीय मिशनों के दौरान अथक समर्पण के साथ देश की सेवा करते हैं।’’

वायु सेना की वर्षगांठ मनाने और वायु योद्धाओं के बलिदान को याद करने के लिए आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय वायु सेना ने हमेशा साहस, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। हमारे वायु योद्धा हमारे आसमान की रक्षा करते हैं और आपदाओं व मानवीय मिशनों के दौरान अथक समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी वायु सेना ने हर चुनौती का सामना करने की अपनी ताकत और तत्परता से देश को गौरवान्वित किया है। मैं भविष्य के सभी प्रयासों में सफलता के लिए भारतीय वायु सेना को शुभकामनाएं देती हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *