कुआलालंपुर, 26 अक्टूबर (एपी) कंबोडिया और थाईलैंड ने सीमा पर टकराव खत्म करने के लिए इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद से हुए संघर्ष विराम को बढ़ाने पर रविवार को सहमति जताई।
ट्रंप ने इस साल जुलाई में टकराव के कारण दर्जनों लोगों की मौत और हजारों लोगों के विस्थापित होने के बाद दोनों देशों पर शुल्क लगाने की चेतावनी देकर संघर्ष विराम में मदद की थी।
दक्षिण एशियाई देशों के संघ (आसियान) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेत और थाईलैंड के प्रधानमंत्री एनुटिन चर्नविराकुल ने संघर्ष विराम बढ़ाने से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में थाईलैंड की ओर से 18 कंबोडियाई सैनिकों को रिहा किया जाना और दोनों देशों की ओर से सीमा पर से भारी हथियारों को हटाया जाना भी शामिल है।
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 800 किलोमीटर लंबी सीमा को लेकर दशकों से विवाद बना हुआ है, हालांकि इससे पहले दोनों देशों के बीच छिटपुट टकराव हुआ करता था।