न्यूयॉर्क, आठ अक्टूबर (एपी) अमेरिका की कार विनिर्माता कंपनी टेस्ला ने मुश्किल समय में अपनी बाजार हिस्सेदारी वापस हासिल करने की कोशिश में अपने दो इलेक्ट्रिक कार मॉडल के नए एवं सस्ते संस्करण मंगलवार को पेश किए।
नया मॉडल ‘वाई’ की कीमत 40,000 अमेरिकी डॉलर से कम है जिसमें साधारण इंटीरियर है।
टेस्ला ने अपने मॉडल 3 के सस्ते संस्करण की भी घोषणा की जिसकी कीमत 37,000 अमेरिकी डॉलर से कम है। राज्य छूट का लाभ उठाने के पात्र न्यूयॉर्क के निवासियों के लिए इसकी कीमत 35,000 अमेरिकी डॉलर से कम होगी।
इन मॉडल के जरिये विदेशी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माताओं से कड़ी प्रतिस्पर्धा और कंपनी के सह-संस्थापक एलन मस्क विरोधी बहिष्कार के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी।
कंपनी को उम्मीद है कि ये पेशकशें धीमी पड़ती बिक्री को पुनर्जीवित करने में मदद करेंगी। हालांकि निवेशक इसके बावजूद कंपनी के शेयर बेच रहे हैं जिससे टेस्ला के शेयर में मंगलवार को और गिरावट दर्ज की गई।