नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने भारत में लंबी दूरी एवं भारी सामान ढोने वाले ट्रकों के लिए तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) भरने की व्यवस्था को मजबूत करने के वास्ते शहरी गैस वितरण कंपनी थिंक गैस के साथ साझेदारी की है।
टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि दोनों साझेदारों ने इस उद्देश्य के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी के उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख (ट्रक) राजेश कौल ने कहा कि भारत टिकाऊ एवं कुशल माल ढुलाई की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में एलएनजी लंबी दूरी और भारी सामान ढोने वाले ट्रकों के लिए एक आकर्षक समाधान प्रस्तुत करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ थिंक गैस के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य परिवेश को मजबूत करना, ईंधन भरने के बुनियादी ढांचे तक विश्वसनीय पहुंच सुनिश्चित करना और बेड़े के संचालकों को विश्वास के साथ एलएनजी अपनाने में सक्षम बनाना है।’’
थिंक गैस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख (एलएनजी ईंधन) सोमिल गर्ग ने कहा, ‘‘ वैकल्पिक ईंधन परिवहन को आगे बढ़ाने में अग्रणी टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी करने से हमें रणनीतिक रूप से अपने विस्तार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’