बीते माह टाटा मोटर्स, मारुति की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी, हुंदै की घटी

0
dr4reds

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की खुदरा बिक्री में पिछले महीने सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है। सितंबर के यात्री वाहन पंजीकरण के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

वहीं दूसरी ओर सितंबर में हुंदै मोटर इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर गिरावट आई है।

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार देखा और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 13.75 प्रतिशत हो गई। पिछले साल इस महीने में कंपनी ने 32,586 वाहन बेचे थे और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 11.52 प्रतिशत रही थी।

आंकड़ों के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर में कुल 1,23,242 इकाइयों की खुदरा बिक्री की, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 41.17 प्रतिशत हो गई।

सितंबर, 2024 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 40.83 प्रतिशत और बिक्री 1,15,530 वाहन रही थी।

कुल मिलाकर, पिछले महीने यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 2,99,369 इकाई रही, जो पिछले साल सितंबर के 2,82,945 इकाई के आंकड़े की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है।

समीक्षाधीन महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 37,659 यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री की, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 12.58 प्रतिशत रही। पिछले साल इसी अवधि में उसने 35,863 वाहन बेचे थे और उसकी बाजार हिस्सेदारी 12.67 प्रतिशत रही थी।

हुंदै मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री पिछले महीने 35,812 इकाई रही, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.96 प्रतिशत रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 38,833 वाहन बेचे थे और उसकी बाजार हिस्सेदारी 13.72 प्रतिशत रही थी।

इसी तरह, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने घटकर 6.78 प्रतिशत रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 7.35 प्रतिशत थी।

कंपनी की खुदरा बिक्री पिछले महीने 20,303 इकाई रही, जबकि सितंबर, 2024 में यह 20,792 इकाई थी।

किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने सालाना आधार पर मामूली घटकर 6.78 प्रतिशत रही। कंपनी ने पिछले महीने 16,727 इकाइयां बेचीं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 16,062 इकाई था।

दोपहिया वाहन क्षेत्र में, हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने बढ़कर 25.10 प्रतिशत हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 22.48 प्रतिशत थी।

पिछले महीने कंपनी की खुदरा बिक्री बढ़कर 3,23,268 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,71,820 इकाई थी।

दूसरी ओर, उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने घटकर 25.05 प्रतिशत रह गई, जबकि सितंबर, 2024 में यह 27.7 प्रतिशत थी।

टीवीएस मोटर कंपनी की बाजार हिस्सेदारी एक साल पहले की समान अवधि के 18.36 प्रतिशत से बढ़कर 19.11 प्रतिशत हो गई।

कुल दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 6.5 प्रतिशत बढ़कर 12,87,735 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 12,08,996 इकाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *