चेन्नई, छह अक्टूबर (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ. एस. रामदास को हृदय संबंधी जांच के लिए यहां एक कॉरपोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि पांच अक्टूबर को भर्ती कराए गए 86 वर्षीय नेता की हालत स्थिर है और नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
रामदास के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके बेटे एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अंबुमणि रामदास ने आज अस्पताल में अपने पिता से मुलाकात की।
अंबुमणि रामदास भी अपने पिता के साथ सत्ता संघर्ष में उलझे रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में दोनों के बीच संबंधों में आई खटास के बाद अंबुमणि पहली बार अपने पिता से मिलने आए थे।
पिछले साल दिसंबर में दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे, जिसके बाद रामदास ने अपने बेटे से पार्टी अध्यक्ष पद छीन लिया था और यह पद अपने पास ही रखा था।
पार्टी सदस्यों द्वारा उनके बीच सुलह कराने के प्रयास विफल रहे और अंबुमणि ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल को बढ़ाने के पीएमके के प्रस्ताव के अनुसार पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे, जिसे भारत निर्वाचन आयोग ने मंजूरी दे दी थी।
पीएमके ने पांच अक्टूबर की रात को एक बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संस्थापक के स्वास्थ्य को लेकर नहीं घबराएं।