नॉकआउट मैचों में असफलता के डर पर काबू पाकर भारत ने लगातार ट्रॉफी जीती : सूर्यकुमार

0
eogragf4_suryakumar-yadav_625x300_11_September_25

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि नॉकआउट मैचों में असफलता के डर पर काबू पाना पिछले 15 महीनों में राष्ट्रीय टीम की शानदार सफलता में अहम रहा है।

जून 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद से भारत ने दो आईसीसी खिताब और एशिया कप जीता है। टीम ने फरवरी में वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी लेकिन पिछले महीने भारत ने सूर्यकुमार की अगुआई में टी20 प्रारूप में अपना दूसरा एशिया कप खिताब जीता।

इस ‘बिग हिटर’ बल्लेबाज ने कहा कि भारत को आक्रामक क्रिकेट खेलने का पूरा फायदा मिल रहा है।

सूर्यकुमार ने ‘स्काईस्कैनर’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले डेढ़ साल में, जब से हमने चैंपियनशिप जीतना शुरू किया तो हमने इस खेल को थोड़ा अलग अंदाज़ में खेलना शुरू कर दिया। नॉकआउट परिस्थितियों में असफलता के डर के बारे में नहीं सोचें, बस मैदान पर उतरें और वही करें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। परिणाम के बारे में सोचने के बजाय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। ’’

जून 2024 में बारबाडोस में ट्रॉफी जीतने से पहले भारत ने 10 साल से ज्यादा समय तक कोई आईसीसी प्रतियोगिता नहीं जीती थी। सूर्यकुमार ने कहा कि मानसिक रूप में बदलाव करने से इच्छा के अनुरूप परिणाम मिले।

सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘हमने टीम के अंदर यही माहौल बनाया है, यही जज्बा है, यही संस्कृति है। 2022 से ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के बाद हमने सोचा कि हमें कुछ अलग करना होगा। ’’

भारतीय टी20 कप्तान ने कहा, ‘‘हमने सोचा कि अगर हमें चैंपियनशिप जीतनी है तो हमें अलग अंदाज में खेलना होगा। ’’

सूर्यकुमार ने कप्तानी के गुर सिखाने का श्रेय रोहित शर्मा को भी दिया। उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ भाई जैसा रिश्ता है। मुझे आज भी याद है जब मैंने 2010-2011 में बॉम्बे के लिए अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था। वह घरेलू सर्किट में थे और वहां से आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में पहुंचे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिर मैं कोलकाता नाइट राइडर्स में चला गया। लेकिन जब मैं 2018 में वापस मुंबई इंडियंस में आया तो वह कप्तान थे। यहीं से मेरा सफर शुरू हुआ। मैंने क्रिकेट के कई गुर सीखे। नेतृत्व के सारे गुण सीखे। वह मैदान पर और मैदान के बाहर सभी को कैसे संभालते थे, यह भी। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *