मियामी, पांच अक्टूबर (एपी) मेक्सिको के तट के पास प्रशांत महासागर में शनिवार को उष्णकटिबंधीय तूफान ‘प्रिसिला’ के कारण तेज हवाएं चलीं और यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
मियामी स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि ‘प्रिसिला’ एक ‘‘बड़ा उष्णकटिबंधीय तूफान’’ है जिसके केंद्र से 220 किलोमीटर दूर तक उष्णकटिबंधीय तूफानी हवाएं चलीं।
राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि यह मेक्सिको के मंजानिलो से लगभग 455 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था और छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
पुंटा सैन टेल्मो से पुंटा मीता तक दक्षिण-पश्चिमी मेक्सिको के तट के कुछ हिस्सों के लिए उष्णकटिबंधीय तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इस क्षेत्र में रविवार एवं सोमवार को उष्णकटिबंधीय तूफान की स्थितियां बनने की संभावना है।
‘प्रिसिला’ के रविवार रात या सोमवार सुबह तक चक्रवात बनने तथा आने वाले दिनों में तट के समानांतर आगे बढ़ने का पूर्वानुमान है।