मुनाफावसूली के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक फिसला

0
market-1_5-sixteen_nine

मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली होने से मानक सूचकांकों में गिरावट रही। सेंसेक्स 151 अंक टूट गया जबकि निफ्टी को 30 अंक का नुकसान हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 150.68 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,628.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 559.45 अंक तक टूटकर 84,219.39 अंक पर आ गया था।

एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी 29.85 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,936.20 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही।

हालांकि, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर चढ़कर बंद हुए।

ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं संपत्ति प्रौद्योगिकी फर्म एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पोनमुडी आर. ने कहा, ‘‘निफ्टी अधिकांश समय 25,800-26,000 के संकीर्ण दायरे में कारोबार करता रहा, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत नतीजों जैसी प्रमुख वैश्विक घटनाओं से पहले के सतर्क रुख को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला, लेकिन निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी दोनों ने कारोबार के आखिरी आधे घंटे में अपनी स्थिति में सुधार किया।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए।

यूरोप के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 55.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले कारोबार में 2,492.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.78 प्रतिशत गिरकर 64.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 566.96 अंक बढ़कर 84,778.84 अंक और एनएसई निफ्टी 170.90 अंक चढ़कर 25,966.05 अंक पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *