‘स्क्विड गेम’ सीरीज के अभिनेता ली जंग जे ने शाहरुख के साथ खिंचाई गई अपनी एक तस्वीर साझा की

0
lee-jung-jae-and-shah-rukh-khan-2025-10-18-22-52-20

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण कोरिया के दिग्गज अभिनेता ली जंग जे ने बॉलीवुड ‘बादशाह’ शाहरुख खान के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया और कहा कि वह इसके लिए ‘सम्मानित’ महसूस कर रहे हैं।

ली जंग जे ने ‘असैसिनेशन’ और ‘द थीव्स’ नामक फिल्म के साथ-साथ नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज ‘स्क्विड गेम’ में भी शानदार काम किया है। ‘स्क्विड गेम’ में वह सियोंग गी-हुन (खिलाड़ी संख्या 456) का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान के साथ ली गई सेल्फी अपलोड की।

तस्वीर में दोनों अभिनेता कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। ली ने कैप्शन में लिखा, ‘‘सम्मानित हस्ती आईएमएसआरके के साथ मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

इंटरनेट पर पहले भी दोनों की तस्वीरें सामने आईं थीं। बताया जा रहा है कि सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित जॉय फोरम नामक कार्यक्रम में दोनों अभिनेताओं की मुलाकात हुई थी।

शाहरुख खान ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और सलमान खान के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। तीनों ने मंच पर एक संवाद सत्र में भी भाग लिया था।

ली जंग जे का सबसे हालिया अभिनय ‘स्क्विड गेम 3’ में दिखा जिसे जून में रिलीज किया गया था। यह “स्क्विड गेम” सीरीज की अंतिम कड़ी थी। यह सीरीज एक तरह की प्रतियोगिता पर केंद्रित है जिसमें गहरे कर्ज में डूबे सैकड़ों प्रतिभागी एक विशाल नकद पुरस्कार जीतने के लिए बच्चों के खेल खेलते हैं लेकिन हारने पर उनकी तुरंत हत्या कर दी जाती है।

वहीं शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म “किंग” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले शाहरुख के साथ “पठान” में काम किया था। “किंग” में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *