नींबू लगभग प्रत्येक क्षेत्र में सुगमता से पाया जाता है। इसको विभिन्न तरीकों से प्रयोग में लाया जाता है। सलाद से लेकर अचार अथवा शिकंजी से लेकर औषधि तक में यह प्रयोग किया जाने वाला अनोखा फल है। इसके कुछ विशेष प्रयोग यहां प्रस्तुत हैं। बवासीर-चार कप कच्चे दूध में आधा-आधा नींबू निचोड़ कर प्रतिदिन प्रातः काल पीने से हर प्रकार की बवासीर में फायदा होता है। पेचिश- एक कप ताजा पानी में एक दो नींबू निचोड़ें और प्रातः काल पी लें। पेचिश में काफी लाभ होगा। मोटापा- सुबह एक गिलास पानी में नींबू का रस निकालें तथा इसमें आवश्यकतानुसार काला नमक मिलाकर पिएं मोटापे में काफी कमी दिखाई देगी। इससे पेट भी साफ होगा। मलेरिया- एक कप पानी में दो नींबू निचोड़ लें तथा दो चम्मच चीनी इसमें मिलाएं। नकसीर- नकसीर होने पर नींबू की 2-4 बूदें नाक में टपकाने से नकसीर में तुरंत फायदा होता है। उल्टी- काला नमक, काली मिर्च, थोड़ी चीनी, नींबू पर बारीक बारीक पीस कर डालें और चूसें। उल्टी रूक जाएगी। कब्ज- जायफल को नींबू के रस में घिस कर पीने से काफी हद तक कब्ज-गैस से छुटकारा पाया जा सकता है। सौंदर्य- रात को दो मुट्ठी मसूर की दाल दूध में डाल कर रख दें। सवेरे इसे बारीक-बारीक पीस कर दो नींबू इसमें निचोड़ कर चेहरे पर लेप करें। कील, मुंहासे, फुंसी, फोड़े तथा अनावश्यक रूप से चेहरे को भददा दिखाने वाली झाइयों में काफी कमी आएगी तथा आपका चेहरा सुंदर दिखेगा।