बेटे वायु के जन्म के बाद उसकी परवरिश के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिरसे बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी कर चुकी हैं।
आखिरी बार साल 2019 में फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आईं सोनम कपूर बेटे के जन्म के बाद कुछ फैशन शोज के अलावा शोमे माखीजा के डायरेक्शन में बनी ओटीटी फिल्म ‘ब्लाइंड’ (2023) में नजर आई थीं। निश्चित ही सोनम ने रैंप वॉक पर तो अपना जलवा बरकरार रखा लेकिन बिग स्क्रीन से उन्होंने लंबे समय से दूरी बनाए रखी थी।
‘ब्लाइंड’ (2023) एक कोरियाई फिल्म का रीमेक थी। ‘ब्लाइंड’ (2023) के पहले इसका तमिल रीमेक ’नेत्रिकन’ नाम से बन चुका है। ‘ब्लाइंड’ (2023) को थिएटर्स में रिलीज किया जाना था। इसके जरिए सोनम बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली थीं।
लेकिन आखिरी वक्त में फिल्म मे मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया। इस तरह सोनम को सिनेमाई पर्दे पर वापसी के लिए और कुछ सालों तक इंतजार करना पड़ा।
लेकिन अब सोनम के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्होंने एक बार फिर नए उत्साह और नए मकसद के साथ फिल्मों में वापसी की पूरी तैयारी कर ली है।
मां बनने के बाद सोनम के सिनेमाई पर्दे पर वापसी वाले पहले प्रोजेक्ट के डीटेल्स् को काफी सीक्रेट रखा जा रहा है लेकिन खबरों की माने तो यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। बहुत जल्दी इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है और अगले साल इसके रिलीज की उम्मीद की जा रही है।
इसके अलावा सोनम कपूर अनुजा चौहान के पॉपुलर नॉवेल पर आधारित फीमेल एम्पॉवरमेंट पर केन्द्रित पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘बैटल फॉर बिटोरा’ की शूटिंग शुरू कर चुकी है। यह फिल्म भी साल 2026 में रिलीज होगी।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ (2007) से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद सोनम ने अपने करियर में ढेर सारी कमर्शियल फिल्मों के साथ कुछ आर्ट फिल्में भी की हैं।
फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोत के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म ’नीरजा’ (2016) के लिए सोनम कपूर ने 07 अवार्ड जीते थे। इस फिल्म के बाद सोनम कपूर के मान-सम्मान में जबर्दस्त उछाल आया था।