गांधी जी की 1925 में दार्जिलिंग यात्रा का जश्न मनाने के लिये आयोजित होने वाला ‘शताब्दी मार्च’ स्थगित

0
cvfedsx

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल), पांच अक्टूबर (भाषा) महात्मा गांधी की 1925 में दार्जिलिंग की यात्रा का जश्न मनाने के लिये यहां दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) द्वारा रविवार से आयोजित किये जाने वाले स्मरण कार्यक्रम ‘शताब्दी मार्च’ को भारी बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन से रविवार को मार्च की शुरुआत होनी थी और इसका समापन नौ नवंबर को मैदानी इलाके में सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन पर होना था।

अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘डीएचआर को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि दार्जिलिंग और उसके आसपास के क्षेत्रों में खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए स्मरणोत्सव को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।’’

बयान में कहा गया है कि डीएचआर द्वारा स्थानीय प्राधिकारियों और साझेदार संगठनों के परामर्श से स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी तथा परिस्थितियां अनुकूल होने पर कार्यक्रम की संशोधित तारीखों की घोषणा की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि जून 1925 में देशबंधु चितरंजन दास बीमार थे और गांधी जी उनसे मिलने दार्जिलिंग आए थे।

चितरंजन दास स्वराज पार्टी के संस्थापक, एक नेता और अधिवक्ता थे।

उन्होंने बताया कि गांधी जी चार से नौ जून तक दास के साथ दार्जिलिंग स्थित ‘स्टेप असाइड’ विला में रहे और ब्रिटिश राज के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम के भविष्य पर महत्वपूर्ण चर्चा की।

‘स्टेप असाइड’ विला में ही कुछ दिनों बाद दास का निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *