नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) जायडस लाइफसाइंसेज के प्रबंध निदेशक शर्विल पटेल ने दवा कंपनियों के संगठन इंडियन फार्मास्युटिकल अलायंस (आईपीए) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है।
पटेल ने टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन समीर मेहता की जगह ली है।
देश की 23 प्रमुख दवा कंपनियों के संगठन आईपीए ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, ग्लेनमार्क के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) ग्लेन सलदान्हा को संगठन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आईपीए के महासचिव सुदर्शन जैन ने कहा, ‘‘भारतीय दवा उद्योग मरीजों की देखभाल और इलाज तक पहुंच मुहैया कराने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। हम नए नेतृत्व के साथ नवाचार, रोगी पहुंच और स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता के उच्चतम मानकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुधारों को जारी रखेंगे।’’