एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (2025) से हिंदी सिने जगत में डेब्यू किया। फिल्म में वह एक थिएटर एक्ट्रेस की चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक भूमिका में थीं।
शनाया कपूर सोशल मीडिया पर लगातार अपनी हॉटनेस, खूबसूरती और शानदार फिगर को लेकर सुर्खियों बटोरती रही हैं। इसलिए उनकी इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड थे।
रस्किन बॉन्ड की मशहूर कहानी ‘द आइज हैव इट’ से प्रेरित फिल्म इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स के बैनर तले मानसी बगला और वरुण बगला ने निर्देशक संतोष सिंह के निर्देशन में किया।
इस फिल्म में शनाया के अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आए। 11 जुलाई, 2025 को रिलीज शनाया कपूर की यह फिल्म भले ही ज्यादा ना चली हो लेकिन शनाया के काम की खूब तारीफ हुई।
फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (2025) के बाद शनाया कपूर अब एक नए और रोमांचक प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। बहुत जल्द ही उनकी यह फिल्म फ्लोर पर आएगी।
साल 2020 में शनाया जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिका वाली ’गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल’ के दौरान निर्देशक शरन शर्मा की असिस्टेंट तौर पर जुड़ी थी। वह शायद एक्टिंग में आने के पहले फिल्म निर्माण से जुड़ी बारीकियों को सीखना चाहती थी।
शानाया को लेकर फिल्म मेकर करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘बेधड़क’ का एलान किया था जो कि शनाया के करियर की डेब्यू फिल्म बनने वाली थी लेकिन शनाया के करियर में एक बड़ी चुनौती उस वक्त आई जब ‘बेधड़क’ को रद्द कर दिया गया।
हाल ही में वेब सिरीज ’लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आ चुकी शनाया अपने एक्टिंग करियर के साथ अपनी पढाई जारी रखना चाहती हैं।