नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान 17 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 70वें संस्करण में बतौर प्रस्तोता वापसी करेंगे। आयोजकों ने इसकी घोषणा की है।
शाहरुख 11 अक्टूबर को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले इस अवॉर्ड शो के प्रस्तोता होंगे और मनीष पॉल तथा करण जौहर सह-प्रस्तोता होंगे।
एक बयान में 59 वर्षीय सुपरस्टार ने कहा, ‘‘जब मैंने पहली बार ‘ब्लैक लेडी’ को अपने हाथों में लिया था, तब से लेकर अपने सहकर्मियों और प्रशंसकों के साथ अनगिनत यादें साझा करने तक; यह प्यार, सिनेमा और जादू का सफर रहा है। इस पुरस्कार के 70वें साल में सह-प्रस्तोता के रूप में वापसी वाकई खास है, और मैं वादा करता हूं कि हम इसे एक यादगार रात बनाएंगे, जो हंसी, पुरानी यादों और उन फिल्मों के जश्न से भरपूर होगी जिन्हें हम सभी पसंद करते हैं।’’
शाहरुख इससे पहले भी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के प्रस्तोता रहे हैं। 2003 और 2004 में उनके ‘‘कल हो ना हो’’ के सह-कलाकार सैफ अली खान और 2007 में करण जौहर उनके सह-प्रस्तोता थे।
आखिरी बार उन्होंने 2008 में 53वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सैफ, करण और विद्या बालन के साथ मंच साझा किया था। उसके बाद से, वह कुछ अतिथि प्रस्तोता के रूप में नजर आए हैं।
करण जौहर ने कहा, ‘‘फिल्मफेयर सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं है, यह एक विरासत है जिसने भारतीय सिनेमा की कहानी को आकार दिया है और पीढ़ियों तक चलती आ रही है। साल 2000 से, मैं लगभग हर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शामिल हुआ हूं और कई में प्रस्तोता की भूमिका भी की है। 70 साल पूरे होने के जश्न के साथ, मुझे इस आयोजन में शामिल होने को लेकर वाकई बहुत खुशी हो रही है, जो अब तक की सबसे यादगार रातों में से एक होने का वादा करता है।’’