पणजी, एक अक्टूबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘राष्ट्र निर्माण के प्रति शताब्दी लंबी सेवा और समर्पण’ और ‘भारत के सांस्कृतिक लोकाचार को आकार देने’ में उसकी भूमिका की प्रशंसा की।
सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरएसएस की शताब्दी के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी करने की भी सराहना की।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि भारत माता की छवि भारतीय मुद्रा पर अंकित की गई है।
मुख्यमंत्री ने इस क्षण को राष्ट्र निर्माण के प्रति आरएसएस की शताब्दी लंबी सेवा और समर्पण के प्रति निष्ठा तथा भारत की सांस्कृतिक पहचान और भारत माता में सन्निहित शाश्वत भावना का गौरवपूर्ण उत्सव बताया।
प्रधानमंत्री द्वारा जारी स्मारक सिक्का और डाक टिकट आरएसएस के शताब्दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी किया गया है।
सावंत ने संगठन की ‘‘सतत विरासत’’ के लिए सराहना की, तथा ‘‘भारत के सांस्कृतिक लोकाचार को आकार देने और निस्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका’’ पर गर्व व्यक्त किया।
केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में नागपुर में आरएसएस की स्थापना स्वयंसेवक-आधारित एक संगठन के रूप में की थी जिसका उद्देश्य नागरिकों में सांस्कृतिक जागरूकता, अनुशासन, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था।