सात्विक ग्रीन एनर्जी, उसकी अनुषंगी कंपनी को मिले 689.47 करोड़ रुपये के ऑर्डर

0
vbfhytrewsa

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) सौर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी लि. को सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 689.47 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि ये ऑर्डर कंपनी और उसकी अनुषंगी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लि. को मिले हैं।

बयान के अनुसार, कुल 50.62 करोड़ मूल्य के सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर सीधे सात्विक ग्रीन एनर्जी लि. को मिला है। इसे नवंबर, 2025 तक पूरा किया जाएगा। वहीं 638.85 करोड़ मूल्य के ऑर्डर इसकी प्रमुख अनुषंगी कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज को प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जून, 2026 तक पूरा किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि सात्विक ग्रीन एनर्जी ने घोषणा की है कि उसे देश के कई प्रतिष्ठित स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों (आईपीपी) और ईपीसी कंपनियों से उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए कुल 689.47 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

सात्विक ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत माथुर ने कहा, “हमारी विस्तारित विनिर्माण क्षमता और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण हमें देश की ऊर्जा बदलाव यात्रा में एक पसंदीदा भागीदार बनाते हैं। लगभग 690 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर मूल्य से हमारी राजस्व स्थिति और मजबूत होती है और यह हमारे दीर्घकालिक साझेदारों के विश्वास को भी दर्शाता है।’’

सात्विक ग्रीन एनर्जी एक एकीकृत सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता है, जो उच्च दक्षता वाले पीवी मॉड्यूल के विनिर्माण एवं वाणिज्यिक और औद्योगिक परियोजनाओं के लिए ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी की मॉड्यूल उत्पादन क्षमता 30 जून, 2025 तक लगभग 3.8 गीगावाट थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *