सतीशन का दावा, सबरीमला मंदिर से गायब सोना करोड़पति व्यापारी के घर मिला

0
cdfrewqsaerdsz

कोच्चि, 25 अक्टूबर (भाषा) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने शनिवार को दावा किया कि सबरीमला मंदिर से गायब हुआ सोना एक करोड़पति व्यापारी के घर से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना कांग्रेस के उस आरोप को मजबूती प्रदान करती है कि सोना एक धनी व्यक्ति को बेचा गया था।

सतीशन विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा कर्नाटक के व्यापारी गोवर्धन के स्वामित्व वाली एक आभूषण की दुकान से बरामद सोने के बिस्कुटों का जिक्र कर रहे थे। बताया जाता है कि गोवर्धन ने श्रीकोविल (गर्भगृह) की चौखट पर सोने की परत चढ़ाने के लिए धन दिया था। इस कार्य को आधिकारिक तौर पर बेंगलुरु के व्यवसायी उन्नीकृष्णन पोट्टी द्वारा प्रायोजित किया गया था जो अब एसआईटी की गिरफ्त में हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “इसलिए, हम (विपक्षी कांग्रेस) सही थे जब हमने कहा था कि सोना एक करोड़पति को बेचा गया। विपक्ष ने सोने के गायब होने के मुद्दे पर जो कुछ भी कहा वह अब तक सही साबित हुआ है।”

उन्होंने वर्तमान त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) पर अनियमितताओं का आरोप लगाया और दावा किया कि बोर्ड ने तथ्यों को छुपाया है तथा द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों पर सोने की परत चढ़ाने का काम पोट्टी को सौंपा है।

उन्होंने कहा, “केरल उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई में यह सब सामने आ गया है।”

सतीशन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “एसआईटी की जांच से भी साबित हो गया है कि विपक्ष के दावे सही थे। इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि मौजूदा देवस्वओम मंत्री वी एन वासवन को इस्तीफा दे देना चाहिए और टीडीबी को भंग कर देना चाहिए।”

एसआईटी ने भगवान अयप्पा मंदिर से सोना गायब होने के सिलसिले में पोट्टी के अलावा पूर्व देवस्वओम प्रशासनिक अधिकारी बी. मुरारी बाबू को भी गिरफ्तार किया है।

द्वारपालक मूर्तियों की प्लेटों और श्रीकोविल द्वार की चौखटों से सोना गायब होने के संबंध में एसआईटी द्वारा दर्ज दो मामलों में पोट्टी मुख्य आरोपी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *