सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व और राजनय ने अखंड भारत की नींव रखी: भल्ला

0
der34ewdsxz

इंफाल, 31 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को कहा कि ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ 500 से अधिक रियासतों को एक गणराज्य में एकीकृत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल के साहस और दूरदर्शिता की याद दिलाता है।

भल्ला ने फर्स्ट बटालियन मणिपुर राइफल्स परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरदार वल्लभभाई पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और राजनीतिक कौशल ने एक अखंड, दृढ़ एवं संप्रभु भारत की नींव रखी।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन 500 से ज्यादा रियासतों को एक गणराज्य में एकीकृत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल के साहस और दूरदर्शिता की याद दिलाता है।

भल्ला ने यह भी कहा कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पटेल के नेतृत्व के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है और भारत की सामूहिक शक्ति, अखंडता एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में उठ खड़ा होने की प्रवृत्ति का प्रतीक है।

राज्यपाल ने सभी नागरिकों, विशेषकर मणिपुर के नागरिकों से समुदायों के बीच मिलकर काम करने और रोजमर्रा के जीवन में सद्भाव बनाए रखकर एकता की इस भावना को बनाए रखने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि मणिपुर की विविधता ही इसकी ताकत है जो इसकी साझा परंपराओं, सांस्कृतिक सद्भाव और इमा कीथेल (महिला बाजार) की महिलाओं से लेकर पहाड़ियों और घाटियों के किसानों, कारीगरों और युवाओं तक राज्य के लोगों के योगदान में परिलक्षित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *