तिरुवनंतपुरम, 25 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सबरीमला मंदिर में ‘द्वारपालक’ मूर्तियों पर सोने की परत चढ़ाने में कथित अनियमितताओं को लेकर केरल राज्य सचिवालय के बाहर दिन-रात का एक विरोध प्रदर्शन शुरू करके अपना आंदोलन तेज किया।
केरल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर, पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार रात को सचिवालय के सामने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी के दिन और रात का संर्घष “सचिवालय के अंदर बैठे अधिकारियों को केरल के लोगों की मांग को स्वीकार करने और हमारे पवित्र मंदिर को लूटने वालों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए विवश करने के लिए पर्याप्त है।”
शनिवार को महिलाओं सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सुबह रेनकोट पहने और छाते लिये सचिवालय के सामने एकत्रित हुए और सरकार और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों में अन्य जिलों से भी आए व्यक्ति भी शामिल थे और वे सचिवालय के गेट नंबर दो के सामने सड़क पर तिरपाल बिछाकर बैठ गए जिससे सड़क का एक ओर का हिस्सा अवरुद्ध हो गया।
भाजपा प्रदेश महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री उन व्यक्तियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जो सबरीमला से सोना गायब होने के पीछे हैं।
केरल उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है। एसआईटी ने सोने की परत चढ़ाने के काम को प्रायोजित करने वाले बेंगलुरु के व्यवसायी उन्नीकृष्णन पोट्टी और एक पूर्व देवस्वोम प्रशासनिक अधिकारी मुरारी बाबू को भगवान अयप्पा मंदिर से सोना गायब होने के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।