फिर शुरूआत करने जा रही हैं रिया चक्रवर्ती

0
cdfrgtredsz

एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से तमाम लाइमलाइट अपने नाम कर लेने में माहिर हैं। उनका ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज सभी को दीवाना बना देता है।

रिया चक्रवर्ती ने पहली बार साल 2009 में एमटीवी इंडिया के ‘टीवीएस स्कूटी टीन डीवा’ में बतौर कंटस्‍टेंट हिस्‍सा हिया और इस शो की फर्स्ट रनरअप बनीं। एमटीवी दिल्ली में उन्होंने बतौर वीजे काम किया।

इसके बाद रिया को तेलुगु फिल्‍म ‘तुनीगा तुनीगा’ का ऑफर मिला। फिल्‍म में उनके व्‍दारा निभाया गया निधि का किरदार ऑडियंस को काफी पसंद आया था।

साल 2013 में रिया चक्रवर्ती ने ‘मेरे डैड की मारुति’ से हिंदी सिने जगत में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘सोनाली केबल’ (2014), ‘बैंक चोर’ (2017) और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (2017) जैसी फिल्मों में काम किया।

2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जलेबी’ से रिया की पॉपुलैरिटी में जबर्दस्‍त इजाफा हुआ। इसके बाद वह फिल्‍म ‘चेहरे’ (2021) में नजर आईं।

सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप को लेकर रिया चक्रवर्ती काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं। रिया और सुशांत की पहली मुलाकात साल 2013 में यशराज फिल्‍म्‍स की फिल्‍म  ‘बैंक चोर’ की  शूटिंग पर  हुई थी। उस दौरान सुशांत यशराज की फिल्‍म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ की शूटिंग कर रहे थे। दोनों ही फिल्मों के सेट आसपास थे जिससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

खबरें थीं कि दोनों 2020 के आखिर में शादी करने वाले हैं लेकिन तभी रहस्‍यमय परिस्थितियोंमें सुशांत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की लाइफ में काफी उथल-पुथल हुई जिसका असर उनके करियर पर भी खूब पड़ा और उन्हें काम मिलना बंद हो गया लेकिन उन परिस्थितियों से निकलकर रिया ने एक बार फिर नई शुरूआत की ठान ली।

हालांकि रिया को प्रोफेशनल फ्रंट पर तो कामयाबी नहीं मिल सकी लेकिन पर्सनल फ्रंट पर उन्‍होंने बिजनेसमैन निखिल कामत के रूप में नया साथी ढूंढ लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *