तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर (भाषा) केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा और कल्याण निधि के पेंशन लाभार्थियों को नवंबर में 3,600-3600 रुपये मिलेंगे।
मंत्री ने एक बयान में कहा कि इस उद्देश्य के लिए 1,864 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन नवंबर में ही वितरित की जाएगी तथा बकाया राशि के रूप में 1,600 रुपये की अंतिम किस्त भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पेंशन वितरण 20 नवंबर से शुरू होगा।
बालगोपाल ने कहा कि बढ़ी हुई पेंशन के वितरण के लिए 1,042 करोड़ रुपये और बकाया राशि के एकमुश्त भुगतान के लिए 824 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही कल्याणकारी पेंशन बकाया का पूरा भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य के सामने मौजूद गंभीर वित्तीय संकट और केंद्र सरकार की कठोर नीतियों के कारण, इस अवधि के दौरान पेंशन वितरण में पांच महीने की देरी हुई।
मुख्यमंत्री ने जुलाई 2024 में विधानसभा में पेंशन वितरण की समय-सारिणी की घोषणा की थी और तदनुसार, पिछले वित्त वर्ष में बकाया राशि की दो किस्तों का भुगतान किया गया था।
शेष दो किश्तों का वितरण चालू वित्त वर्ष के मध्य में पूरा हो गया। अप्रैल 2024 से पेंशन संबंधित माह में लाभार्थियों तक पहुंच रही है।
मंत्री ने कहा, ‘‘केरल भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसके पास ऐसी व्यापक सामाजिक सुरक्षा योजना है और वह योजना सार्वभौमिक कल्याणकारी पेंशन सुनिश्चित करती है।’’
उन्होंने कहा कि लगभग 62 लाख लोग हर महीने बिना किसी चूक के पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
लगभग आधे लाभार्थियों को बैंक खातों के माध्यम से और शेष को सहकारी बैंकों के माध्यम से उनके घरों पर पेंशन वितरित की जा रही है।
मंत्री ने बताया कि बढ़ी हुई पेंशन वितरण व्यवस्था के लिए प्रति माह लगभग 1,050 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा कि केवल 8.46 लाख लोगों को कल्याणकारी पेंशन का केंद्रीय हिस्सा मिलता है।