नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को नशे में धुत एक व्यक्ति कथित तौर पर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में स्थित संजय गांधी अस्पताल की छत पर चढ़ गया और कूदने का प्रयास कर रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “संजय गांधी अस्पताल की छत से एक व्यक्ति के कूदने की कोशिश करने की सूचना मिली थी। मंगोलपुरी पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उसे सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं।”
कथित तौर पर वह व्यक्ति सुबह छह मंजिला अस्पताल की छत पर चढ़ गया, जिससे मरीजों, आगंतुकों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। इस घटना को देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई, सैकड़ों लोग अस्पताल परिसर के बाहर इकट्ठा हो गए।
पुलिस ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और बचाव अभियान जारी है।