सिंगापुर, सिंगापुर की बहुसांस्कृतिक विरासत में बंगाली समुदाय के लंबे समय से चले आ रहे योगदान को उजागर करने वाली एक किताब का यहां विमोचन किया गया है।
संस्कृति, समुदाय और युवा मामलों के राज्यमंत्री दिनेश वासु दास ने बृहस्पतिवार को टैगोर सोसायटी द्वारा प्रकाशित ‘‘लायन सिटी में बंगाल की गूंज – सिंगापुर में बंगाली प्रवासियों की झलकियां’’ नामक पुस्तक का विमोचन किया।
यह संकलन साहित्य, संगीत, फिल्म और कला के माध्यम से सिंगापुर में बंगाली समुदाय के इतिहास को दर्शाता है।
पुस्तक में बताया गया है कि भारत के विभाजन से पहले अविभाजित बंगाल से आए बंगाली यहां बसने वाले प्रारंभिक लोगों में से एक थे।
कार्यक्रम में सिंगापुर में बंगाली समुदाय की लंबी, समृद्ध और अक्सर अनदेखी उपस्थिति पर प्रकाश डाला गया, जिसने देश की बहुसांस्कृतिक विरासत को समृद्ध किया है।
स्थानीय साप्ताहिक अखबार ‘तबला’ ने दिनेश वासु दास के हवाले से कहा, ‘‘टैगोर सोसाइटी ने विभिन्न कला रूपों के माध्यम से अंतर-सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा दिया है और हमारे राष्ट्रीय ताने-बाने को समृद्ध किया है। उनका कार्य यह सुनिश्चित करता है कि अनसुनी कहानियां भी हमारी साझा विरासत का हिस्सा बनें।’’