मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में कई सुस्त तिमाहियों के बाद नियुक्तियां वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में स्थिर रहीं। नए और मध्य-वरिष्ठ स्तर के पेशेवरों की भर्ती में उचित वृद्धि के बाद नियुक्ति के तरीके में सुधार इसकी मुख्य वजह रही। मानव संसाधन समाधान प्रदाता एडेको इंडिया ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
एडेको इंडिया के निदेशक एवं ‘प्रोफेशनल स्टाफिंग’ के व्यावसायिक प्रमुख संकेत चेंगप्पा ने कहा कि प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा प्रमुख इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थानों में अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने से वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही की तुलना में कैंपस भर्ती में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में सालाना आधार पर इंजीनियरिंग, तकनीकी और कृत्रिम मेधा (एआई) संबंधी पेशेवरों की मांग में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
चेंगप्पा ने कहा कि अधिकतर कैंपस नियुक्तियां बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में की जा रही हैं। साथ ही कोयम्बटूर, उदयपुर, नागपुर, विशाखापत्तनम और इंदौर जैसे मझोले शहरों में भर्ती में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है।