अपनी कार्यकुशलता से कामयाबी के शिखर पर पहुंचिए

0
cvdfedcdr4

प्रायः यही माना जाने लगा है कि ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं के लिए कामयाबी पाना बहुत आसान होता है और पुरूषों के लिए बहुत कठिन पर ऐसा नहीं है। महिलाओं में बहुत सी खूबियां होने के बावजूद उनकी स्थिति इतनी सुरक्षित नहीं होती जितना समझा जाता है। लड़कियां स्वभाव से ही संकोची होती हैं। अपनी बात कहना, मनवाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होता है।
यही नहीं, कार्यालय में तनाव को वह बहुत गम्भीरता से लेती हैं और इससे उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। आज की प्रतिस्पर्धा के बीच महिलाएं अपनी स्थिति कैसे मजबूत बना सकती है और कैसे कामयाबी के शिखर पर पहुंच सकती हैं, आइए जानें:-
आत्मविश्वासी बनिए:-
आप कभी भी अपनी काबिलियत को कम मत आंकें। अगर आपमें आत्मश्विास नहीं होगा तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकती। यही नहीं, जब आप अपने आपको किसी लायक नहीं समझेंगी तो आपकी उम्मीदें कम होती जाएंगी। कार्यालय में कितना भी मुश्किल काम हो या प्रतिकूल परिस्थितियां, आप उनका डटकर मुकाबला करें । सही फैसले लेने में आत्म-विश्वास आपके काम आएगा और आप सफलता पाएंगी।
 आलोचनाओं से कुछ सीखने का प्रयत्न करें:-
 ऐसे कई अवसर आते हैं जब आपके बास आपके कार्य से संतुष्ट नहीं होते और हो सकता है गुस्से में आपको कुछ कह बैठते हों। महिलाओं में अक्सर यह आदत होती है कि अपनी जरा सी शिकायत भी उनसे बर्दाश्त नहीं होती और बस दो-तीन दिन तक मुंह लटकाए बैठी रहती हैं और अपने आपमें कुढ़ती रहती हैं। अपना मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य भी खराब करती हैं।
काम किसी से भी गलत हो सकता है और अगर इस पर आपको आलोचना सुननी पड़े तो घबराने और कुढ़ने से बेहतर है अपने काम को सुधारना। अपने कार्य में सुधार लाकर उसे बेहतर बनाने के प्रयास करिए। सुधार आने पर आलोचना के स्थान पर आपको अपनी तारीफ सुनने को मिलेगी।
अपने सहयोगियों को प्रतिद्वंद्वी नहीं, दोस्त बनाइए:- कार्यालय में सबके साथ काम करने के लिए समूह भावना का होना बहुत आवश्यक है। अगर आप आगे बढ़ना चाहती हैंं तो अपने सहयोगियों से ईर्ष्या व द्वेष की भावना न रखें। उन्हें अपना अच्छा दोस्त बनाइए जो आपको आगे बढ़ने में सहायता दें।
कई बार देखने को मिलता है कि आपका अदोस्ताना व्यवहार आपके इर्द-गिर्द ऐसे व्यक्ति खड़े कर देता है जो आपके मार्ग में रूकावटें खड़ी कर देते हैं। इसलिए अपने मार्ग को बाधामुक्त रखने के लिए अपने सहयोगियों को मित्र बनाइए। इस बहाने आपको जिंदगी के अनमोल तोहफे किसी सच्चे मित्रा की प्राप्ति भी हो सकती है।
अपने अंदर कार्य कुशलता लाएं-
समय के साथ-साथ हर क्षेत्रा में विकास हो रहा है और प्रतिद्वंद्विता बढ़ती ही जा रही है। अगर आप अपने ज्ञान को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं करेंगी तो प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में पीछे रह जाएंगी। इसलिए अपने ज्ञान को बढ़ाइए और कार्यालय की आवश्यकतानुसार अपने कौशल को बढ़ाइए। अगर कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो उसे सीखिए। इससे कार्यालय में आपकी महत्ता बढ़ेगी, तरक्की के अवसर बढ़ेंगे और आपका कैरियर संवरेगा।
नई चुनौतियों व अवसरों को अपने हाथ में लें:-
कई महिलाएं कार्यालय में कुछ नया करना नहीं चाहती होती। उन्हें लगता है कि क्यों अपने काम को बढ़ाएं। इसलिए उनमें नई चुनौतियों व अवसरों को अपने हाथ में लेने की इच्छा नहीं होती पर उनकी यह सोच उनके आगे बढ़ने में रूकावट होती है।
अगर आप कुछ नया करेंगी ही नहीं तो अपनी योग्यता को कैसे साबित करेंगी। इसलिए जिम्मेदारियां लंे और उन्हें पूरा करने में जी जान लगा दें। आपके अच्छे काम से प्रभावित हो आपके बॉस आपकी तनख्वाह बढ़ा सकते हैं, आपको सीनियर पोस्ट मिल सकती है।
घर और कार्यालय क्षेत्र को अलग-अलग रखें:- जिस प्रकार आपको कार्यालय के काम घर पर ले जाना बुरा लगता है उसी प्रकार अपने घर की समस्याएं व काम घर पर ही छोड़ कर आएं। आपके कार्यालय का काम उससे प्रभावित नहीं होना चाहिए। अगर कोई समस्या है तो उसे घर पर ही सुलझाएं। कार्यालय में भावुकता की कोई जगह नहीं। इसलिए व्यर्थ उस पर सोच कर या उसके बारे में बात कर आप कार्यालय के काम को प्रभावित न होने दें। (उर्वशी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *