हैदराबाद, तीन अक्टूबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘जीतो कनेक्ट 2025’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
‘जीतो (जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन) कनेक्ट’ दुनिया भर के जैन समुदाय के सदस्यों को एक साथ लाता है ताकि नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।
आयोजकों ने बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के भी इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।