नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश अग्रवाल ने वाणिज्य विभाग के सचिव का पदभार बुधवार को संभाला। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
अग्रवाल ने सुनील बर्थवाल का स्थान लिया है। बर्थवाल 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए थे।
अग्रवाल के पास कौशल, ऊर्जा, उर्वरक, कृषि और एमएसएमई सहित विविध क्षेत्रों में काम करने का तीन दशक का अनुभव है।
राजेश अग्रवाल अपने वर्तमान कार्यभार से पहले मुक्त व्यापार समझौतों के अंतर्गत विभिन्न देशों के साथ भारत की व्यापार वार्ताओं का अहम हिस्सा रहे हैं।
वह भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते, हिंद-प्रशांत आर्थिक मंच, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग और आर्थिक सहयोग एवं आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए मुख्य वार्ताकार थे।
वह कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए निर्यात संवर्धन के भी प्रभारी थे।