जयपुर, 13 अक्टूबर (भाषा) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां 9,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
शाह, नये आपराधिक कानूनों पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी ‘नव विधान-न्याय की नई पहचान’ के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे थे।
आधिकारिक बयान के अनुसार, शाह ने इस अवसर पर ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से चार लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों से जुड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की।
उन्होंने राज्य के लगभग 40 लाख विद्यार्थियों को गणवेश के लिए 240 करोड़ रुपये एवं दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के 364 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत पंजीकरण की शुरुआत भी की।
शाह ने राजस्थान के दूरदर्शी विकास की संकल्पना को समर्पित ‘विकसित राजस्थान-2047 कार्ययोजना’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री इस अवसर पर मौजूद थे।