हरिओम वाल्मीकि और जुबिन गर्ग के परिजन से इस सप्ताहांत मुलाकात कर सकते हैं राहुल

cfr3ewse4

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस सप्तहांत उस दलित युवक के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं, जिसकी रायबरेली में बीते दो अक्टूबर को चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

रायबरेली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी आगामी 17 अक्टूबर को असम पहुंचकर दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के परिवार से मिल सकते हैं और उसी दिन उनका वाल्मीकि के परिवार से भी मिलने का कार्यक्रम है।

प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। वह पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश गए थे। उनके मौत के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के निवासी दलित हरिओम वाल्मीकि को दो अक्टूबर की रात रायबरेली के ऊँचाहार इलाके के जमुनापुर के पास चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला गया। घटना के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस घटना को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त की और परिवार से बात करके उन्हें न्याय का आश्वासन दिया था ।

राहुल गांधी ने बीते मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचकर दिवंगत दलित आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के परिवार से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने हाल ही में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।