नयी दिल्ली/पटना, 23 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत बृहस्पतिवार शाम को एक संवाद सत्र में बिहार के युवाओं से बातचीत करेंगे।
मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ पहल में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे कार्यकर्ता अभूतपूर्व ऊर्जा और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आज शाम लगभग छह बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में एक बार फिर उनके साथ बातचीत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’’
मोदी ने 15 अक्टूबर को इसी तरह के एक कार्यक्रम में भाग लिया था। प्रधानमंत्री मोदी चुनाव से पहले विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों के जरिए संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के प्रयास में लगे हैं।
‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ भाजपा का एक संगठनात्मक अभियान है, जिसका मुख्य उद्देश्य पार्टी के बूथ-स्तर के ढांचे को मज़बूत करना और हर बूथ पर चुनावी जीत सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री खुद इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक और सलाह लेंगे।
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह और 11 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।