प्रधानमंत्री मोदी ने सेशेल्स के नए राष्ट्रपति हर्मिनी को बधाई दी

0
202510123538312

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैट्रिक हर्मिनी को सेशेल्स का राष्ट्रपति चुने जाने पर रविवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि भारत के साथ सेशेल्स के समय की कसौटी पर खरे उतरे संबंधों को उनके कार्यकाल में और गति मिलेगी।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सेशेल्स में राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के लिए डॉ. पैट्रिक हर्मिनी को हार्दिक बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हिंद महासागर का जल हमारी साझा विरासत है और हमारे लोगों की आकांक्षाओं एवं जरूरतों को पोषित करता है। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल में समय की कसौटी पर रखे उतरे हमारे बहुआयामी संबंध और गहरे होंगे तथा उन्हें और गति मिलेगी।’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनके आगामी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’

सेशेल्स में विपक्ष के नेता हर्मिनी ने शनिवार को दूसरे चरण के मतदान में निवर्तमान नेता वेवल रामकलावन को हराकर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया।

नतीजों के अनुसार, हर्मिनी को 52.7 प्रतिशत वोट मिले, जबकि रामकलावन को 47.3 प्रतिशत वोट मिले।

हर्मिनी ‘यूनाइटेड सेशेल्स पार्टी’ का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने 2020 में सत्ता गंवाने से पहले चार दशकों तक देश का नेतृत्व किया था। रामकलावन ने लिनयोन डेमोक्रेटिक सेसेलवा पार्टी का प्रतिनिधित्व किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *