ओडिशा के मुख्यमंत्री नौपाड़ा में 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेंगे

0
redsxz

भुवनेश्वर, छह अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार को नौपाड़ा जिले में 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

माझी द्वारा नौपाड़ा में एक जनसभा में परियोजनाओं के उद्घाटन करने की संभावना है, जहां सितंबर में विधायक राजेन्द्र ढोलकिया के निधन के बाद उपचुनाव होना है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुख्यमंत्री श्री मोहन माझी 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की 957 नई परियोजनाओं की घोषणा करने, आधारशिला रखने और उनका उद्घाटन करने के लिए नौपाड़ा जिले का दौरा कर रहे हैं।”

निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीख की घोषणा आज की जा सकती है, जब बिहार विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

आयोग ने शाम चार बजे नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता बुलाई है।

माझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ये परियोजनाएं कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति लाएंगी, साथ ही बेहतर संपर्क, स्थानीय रोजगार सृजन और जीवन स्तर में सुधार सुनिश्चित करेंगी।”

भुवनेश्वर के विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के नेता नौपाड़ा में डेरा डाले हुए हैं, वहीं ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा है कि वह सोमवार को चल्तनपाड़ा के पास एक ‘न्याय समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

हालांकि, अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने आगामी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *